Search

विजय हजारे ट्रॉफी: अक्षर पटेल व तिलक वर्मा ने खेली तूफानी पारी

Lagatar Desk : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पांचवें चरण के मुकाबलों में भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने तूफानी पारी खेल कर सेलेक्टर का ध्यान अपनी ओर खींचा. साथ ही दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए धमाकेदार शतक जड़े.  

अक्षर पटेलः चोटिल होने के बावजूद लगाई 'सेंचुरी'

गुजरात के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने चोट के बावजूद आंध्रा के खिलाफ महज 111 गेंदों पर 130 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के जड़े और 117.12 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. अक्षर पटेल की बदौलत गुजरात ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 318 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. आंध्रा की ओर से सत्यनारायण राजू सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके.

 

तिलक वर्मा ने हैदराबाद के लिए खेली कप्तानी पारी

हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा ने चंडीगढ़ के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए, 118 गेंदों पर 109 रनों की कप्तानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. हैदराबाद की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 286 रन बनाए. चंडीगढ़ की ओर से जगजीत सिंह ने 3 विकेट लेकर रनों की गति पर अंकुश लगाने का प्रयास किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम की शुरुआत खराब रही और हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज व चआमा मिलिंद ने शुरुआती झटके देकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. बता दें कि अक्षर पटेल और तिलक वर्मा भारतीय टी-20 टीम का नियमित हिस्सा हैं.

Uploaded Image

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp