Ahemdabad : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में झारखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांडिचेरी को 133 रनों के बड़े अंतर से हराया. यह झारखंड की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है.
झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 368 रन का बड़ा स्कोर बनाया. टीम की ओर से कुमार कुशाग्र ने बेहतरीन शतक लगाते हुए 105 रन बनाए. अनुकूल रॉय ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर 98 रन ठोके, जबकि उत्कर्ष सिंह ने 70 गेंदों में 74 रन की उपयोगी पारी खेली. पांडिचेरी की ओर से पार्थ वाघाणी ने 55 रन देकर 3 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पांडिचेरी की टीम 41.4 ओवर में 235 रन पर सिमट गई. टीम के लिए जसवंत श्रीराम ने 60 रन और नियन ने 47 रन बनाए. झारखंड की गेंदबाजी भी प्रभावशाली रही. राजनदीप ने 8 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि सुशांत मिश्रा और अनुकूल रॉय को दो-दो विकेट मिले.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment