नेलसम एयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की और अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार शामिल हुए. जनता दरबार में अधिकारियों ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया गया.
राशन कार्ड के लिए दिया आवेदन
जनता दरबार में लोग कई तरह की समस्याएं लेकर आये. सिंपी महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू देवी और सचिव विनीता देवी ने दुकान के ऑक्शन के संबंध में आवेदन दिये. बीरेन्द्र पाल ने पानी सप्लाई से संबंधित समस्याओं को रखा. इसी तरह से जगन यादव ने वृद्धा पेंशन और रामचंद्र राम ने राशन कार्ड के संबंध में आवेदन दिये.योजना का लाभ मिले
इसी तरह जयनगर की रहने वाली रिंकी देवी ने विधवा पेंशन को लेकर गुहार लगायी. लोगों की समस्याएं सुनने के बाद निदेशक डीआरडीए और अनुमंडल">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%85%E0%A4%A8%E0%A5%81%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%B2">अनुमंडलपदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये. कहा कि आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों को योजना का लाभ दें. इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम, कार्यपालक दंडाधिकारी जयपाल सोय और अनुसेवक दिनेश रजक समेत कई लोग मौजूद थे. https://lagatar.in/aami-anya-kothabo-jabo-na-ai-dese-tei-thakbo/43560/
https://lagatar.in/corruption-in-bihar-tejashwi-raised-questions-on-nitish-government-on-cag-report/43553/
https://lagatar.in/the-car-collided-with-the-truck-in-the-back-two-brothers-died/43524/