Search

गोंदलपुरा अदानी कोल ब्लॉक जनसुनवाई का विरोध, ग्रामीणों ने स्थल पर की तोड़फोड़, काला दिवस मनाने का ऐलान

  • जनसुनवाई स्थल पर की तोड़फोड़
  • कुर्सियां और अन्य सामान तोड़ डाले
  • 20 जनवरी को काला दिवस मनाने का ऐलान

Hazaribagh :   गोंदलपुरा अदानी कोल ब्लॉक परियोजना को लेकर आज (20 जनवरी) प्लस टू हाई स्कूल, बड़कागांव में प्रस्तावित जनसुनवाई का स्थानीय ग्रामीणों और विस्थापन विरोधी संगठनों ने कड़ा विरोध किया है. ग्रामीणों ने विरोध मार्च निकालकर जमकर नारेबाजी की और जनसुनवाई को बंद करने की मांग की. 

 

इस अवसर पर उन्होंने इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाने का ऐलान भी किया. जनसुनवाई के लिए तैयार स्थल में भी तोड़फोड़ की गई. ग्रामीणों ने कुर्सियों और अन्य सामान को भी तोड़ दिया. 

 

उनका कहना है कि भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करके जनसुनवाई करके उनकी आवाज दबाई जा रही है और स्थानीय लोगों के विस्थापन तथा पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव की अनदेखी की जा रही है.

Uploaded Image

 

ग्रामीणों का आरोप है कि यह जनसुनवाई संवैधानिक नहीं है. उनका कहना है कि अदानी प्रबंधन करीब हजारों पुलिस बल की तैनाती के साथ जबरन जनसुनवाई कराने की तैयारी कर रहा है. विरोधकर्ताओं के अनुसार, भारी पुलिस मौजूदगी में यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक नहीं रहती, बल्कि जनता की आवाज दबाने का माध्यम बन जाती है. 

 

स्थानीय लोग और आंदोलनकारी का कहना है कि वे इस जनसुनवाई को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे और परियोजना का विरोध मरते दम तक जारी रखेंगे. उनका कहना है कि गोंदलपुरा कोल ब्लॉक परियोजना से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों का विस्थापन, जल-जंगल-जमीन पर खतरा और पर्यावरण को गंभीर नुकसान होगा.

 

Uploaded Image

 

ग्रामीणों और विस्थापन विरोधी संगठनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जनसुनवाई को तुरंत रद्द किया जाए और ग्रामीणों की सहमति, सुरक्षा और संवैधानिक अधिकारों का सम्मान करते हुए ही किसी भी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए.  हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp