Search

विनय सिंह सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को करते प्रभावित, इसलिए ACB ने किया गिरफ्तार

Ranchi :  हजारीबाग DC रहते हुए सेवायत और वन भूमि की अवैध ढंग से खरीद-बिक्री में शामिल IAS विनय चौबे के करीबी विनय सिंह को ACB ने गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

ACB ने विनय सिंह को इसलिए गिरफ्तार किया, क्योंकि एजेंसी को यह आशंका थी कि विनय सिंह इस केस से जुड़े गवाहों को प्रलोभन देकर या धमकी देकर प्रभावित कर सकते हैं और अब तक उन्होंने ACB की पूछताछ में सहयोग नहीं किया.

 

इस केस के जांच अधिकारी (IO) सुदामा राम ने विनय सिंह को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. ACB के बुलावे पर विनय सिंह पूछताछ में शामिल होने के लिए पहुंचे, लेकिन लगभग छह घंटे की पूछताछ के दौरान उन्होंने एजेंसी को सहयोग नहीं किया. इसके बाद ACB ने विनय सिंह को गिरफ्तार कर लिया.  

 

ACB को इस बात का भी अंदेशा था कि केस की जांच के दौरान अगर विनय सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वे इस केस के साक्ष्य मिटाते और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करते. विनय सिंह को जिस मामले में गिरफ्तार किया गया है, वह वन भूमि की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है.

 

इस मामले में ACB ने कांड संख्या 11/2025 दर्ज की है. इस केस में हजारीबाग के तत्कालीन DC विनय चौबे, तत्कालीन अंचल अधिकारीयों समेत जिला प्रसाशन के अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है.

 

विनय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब एजेंसी इस केस में अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए कई लोगों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है.



Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp