Ranchi: जेल में बंद ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. बुधवार को हाईकोर्ट ने उन्हें अग्रिम बेल देने से इनकार करते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर एसीबी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
स्निग्धा सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की बेंच में सुनवाई हुई. स्निग्धा के ऊपर एसीबी ने आईएएस विनय चौबे के हजारीबाग डीसी रहने के दौरान वन भूमि की अवैध ढंग से खरीद-बिक्री और नियमविरुद्ध म्यूटेशन का मामला दर्ज किया है.
जिसके बाद उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. स्निग्धा सिंह ACB की कांड संख्या 11/2025 की नामजद आरोपी हैं. ACB के मुताबिक, जिस भूमि को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है वह विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के नाम है.
यह भूमि हजारीबाग के सदर अंचल के थाना नंबर 252 में स्थित है. जिसका खाता नंबर 95, प्लॉट नंबर 1055, 1060 और 848 जिसका कुल रकबा 28 डिसमिल एवं खाता नंबर 73, प्लाट नंबर 812 का रकबा 72 डिसमिल है.
यह भूमि सदर अंचल के बभनवे मौजा के हल्का 11 में स्थित है. उक्त खाता प्लॉट की भूमि पर विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह का दखल कब्जा है और फिलहाल इसपर नेक्सजेन का शोरूम संचालित है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment