में केवल कागजों पर लागू है ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ स्कीम, बाहरी लाभुकों को नहीं मिल रहा खाद्यान्न
2019 में सिल्वर कैटेगरी में शामिल था क्लब
इससे पूर्व हेल्पिंग हैंड राइजिंग स्टार 2019 में सिल्वर और 2020 में गोल्ड लेबल कैटेगरी में शामिल हुआ था. 2021 अपग्रेडेशन लेवल में गोल्ड क्लब कैटेगरी में रहते हुए टॉप हंड्रेड क्लब में शामिल हुआ. झारखंड से 3 क्लबों को यह मौका मिला है. हेल्पिंग हैंड के समन्वयक नीरज कुमार ने कहा कि विज्ञान प्रसार की ओर से ई मेल में सर्टिफिकेट देकर क्लब को सम्मानित किया गया. वहीं इस सूची में शामिल सभी क्लबों को विज्ञान प्रसार अपनी ओर से 2500 रुपया का एक्टिविटी किट मुहैया करवाएगी. इसे भी पढ़ें- स्टालिन">https://lagatar.in/stalin-did-what-modi-could-never-do/93666/">स्टालिनने वह कर दिखाया जो मोदी कभी नहीं कर सके
ऑनलाइन कल्चरल प्रतियोगिता करवायी जाती है
क्लब के सेक्रेटरी वरुण कुमार प्रसाद ने बताया कि इस क्लब के जरिए पिछले वर्ष 2020 में राष्ट्रीय ऑनलाइन कल्चरल प्रतियोगिता करवाई गई थी, जो बहुत ही कारगर साबित हुई थी. इसके साथ साथ क्लब की ओर से महिलाओं के लिए प्रशिक्षण, बच्चों के लिए गोमिया टैलेंट हंट एग्जामिनेशन, फिल्म मेकिंग कंपटीशन और रेस एग्जीबिशन कार्यक्रम करवाई जाती है. बता दें कि एक्टिव मेंबर्स में क्लब में अरुण कुमार प्रसाद, पंकज प्रजापति, कुलदीप, अनुज, चमन प्रजापति, अक्षय, विशाल, मन्नू, सोनू, राजकुमार, रंजीत, शैलेश, सौरभ सुमन, अविनाश, ललित और विवेकानंद शामिल हैं. इसे भी पढ़ें- राजधानी">https://lagatar.in/rain-fell-in-many-places-in-the-state-including-the-capital-the-weather-will-remain-the-same-for-two-days/93864/">राजधानीरांची समेत राज्य में कई जगह हुई बारिश, दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज [wpse_comments_template]
Leave a Comment