Himangshu Karan
Bahragora: बहरागोड़ा में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाई गई. इस अवसर पर, जगह-जगह भगवान विश्वकर्मा की सुंदर प्रतिमाएं स्थापित की गईं और पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. पूजा स्थलों पर दिन भर भजन-कीर्तन का सिलसिला चलता रहा, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
भगवान विश्वकर्मा से अपने व्यापार और जीवन में समृद्धि की कामना की
पूजा की शुरुआत सुबह से ही हो गई, जब कारीगरों, मजदूरों और व्यवसायियों ने अपने औजारों और मशीनों की पूजा की. उनका मानना है कि ऐसा करने से उनके काम में बरकत आती है और वे साल भर सुरक्षित रहते हैं. फैक्ट्री, वर्कशॉप और गैरेज जैसे स्थानों पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया. इन जगहों को रंगीन रोशनी और फूलों से सजाया गया था. लोगों ने भगवान विश्वकर्मा से अपने व्यापार और जीवन में समृद्धि की कामना की. इस दौरान, कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां प्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया गया.
विश्वकर्मा पूजा कारीगरों के सम्मान का भी प्रतीक
इस साल की पूजा में खास बात यह थी कि बच्चों और युवाओं ने भी इसे उत्साहपूर्वक मनाया. कई जगह, बच्चों ने रंगोली बनाई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया. इस पर्व ने एक बार फिर समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि विश्वकर्मा पूजा सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह कारीगरों के सम्मान का भी प्रतीक है, जो अपने कौशल से समाज के विकास में योगदान देते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment