Search

जोन्हा फॉल घूमिये मगर शौचालय का नाम ना लिजिए, क्योंकि लटका मिलेगा ताला

Ranchi: रांची के चर्चित पर्यटक स्थल जोन्हा फॉल के पास पर्यटकों की सुविधा के लिए बने शौचालय में हमेशा ताला बंद रहता है. इससे पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शौचालय का ताला खोलने के लिए मनमाने ढंग से पैसों की वसूली की जाती है.


राज्य सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है


राज्य सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दे रखा है. इसके तहत राज्य के पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाना है. पर्यटकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देने के लिए पर्यटन स्थलों के आसपास आधारभूत संरचना तैयार किया गया है. ताकि पर्यटकों को पर्याप्त सुविधाएं मिल सके. 


सरकार द्वारा पर्यटन नीति भी घोषित की जा चुकी है. इसके तहत पर्यटन स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से निवेशकों को सब्सिडी देने का प्रावधान है. लेकिन राज्य के अधिकांश पर्यटन स्थलों पर नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाएं नगन्य हैं. रांची के अनगड़ा प्रखंड के क्षेत्र में जोन्हा फॉल के पास भी पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से आधारभूत संरचना का निर्माण किया गया है. 

Uploaded Image

 

इन पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार के लिए सरकार की ओर से विज्ञापन प्रकाशित कराये जाते हैं. इसमें पर्यटकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया जाता है. 


पर्यटन स्थलों पर दी जाने वाली सुविधाओं के दावे वास्तविकता से बिलकुल अलग है. सरकार ने रांची के जोन्हा फॉल के पास पर्यटकों को सुविधा देने के लिए कई तरह की आधारभूत संरचना तैयार की है. लेकिन इस पर्यटन स्थल पर पर्यटकों के लिए शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. 

 

सरकार द्वारा बनाये गये शौचालय में हमेशा ताला बंद रहता है. शौचालय का ताला खुलवाने के लिए पर्यटकों को प्रबंधन में लगे लोगों की खुशामद करनी पड़ती है. साथ ही शौचालय के इस्तेमाल के लिए मुंह मांगी रकम का भुगतान करना पड़ता है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp