Search

वोटर अधिकार यात्रा दरभंगा में, राहुल गांधी ने  प्रियंका गांधी के साथ बाइक रैली निकाली

Patna :  लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने  कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ आज बुधवार को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक बाइक रैली निकाली. राहुल गांधी बुलेट पर सवार हैं. पिछली सीट पर उनकी बहन और प्रियंका गांधी बैठी हुई हैं.

 

 

 

 

जानकारी के अनुसार वोटर अधिकार यात्रा दरभंगा  होते हुए शाम चार बजे मुजफ्फरपुर जिला स्थित गायघाट प्रखंड होते हुए जिले में दाखिल होगी. यात्रा चार विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. बता दें कि राहुल के साथ वोटर अधिकार यात्रा में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, DMK नेता  कनीमोझी भी शामिल हुए हैं.    

 


राहुल गांधी की यात्रा को लेकर दरभंगा जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये हैं. खबर है कि कल एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार और एसडीपीओ पूर्वी ने राहुल के जनसभा स्थल जारंग हाईस्कूल का निरीक्षण किया कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार मुकुल के अनुसार बेरूआ बुनियादी विद्यालय में राहुल सहित इंडिया अलायंस के नेता दोपहर का भोजन करेंगे.   

 

 

 वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी लोकतंत्र, जनादेश, संविधान जैसे शब्द बार-बार बोल रहे हैं. लेकिन कांग्रेस के शब्दकोश में इस तरह के शब्दों की गुंजाइश ही नहीं है.

 

 

नेहरू-गांधी परिवार ने संविधान की हत्या, लोकतंत्र का गला घोंटने, देश पर आपातकाल थोपने का काम किया है. जदयू नेता ने कहा कि अब वे पार्टी वोट चोरी की बात कर रही है. अपनी हार को गलत ठहराने के लिए वे अभी से पटकथा तैयार कर रहे हैं. 

 


 

 
 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp