Search

झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की वोटर अधिकार यात्रा में हुईं शामिल

Ranchi: बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी शामिल हुईं. यह यात्रा कटिहार जिले के कुर्सेला शहीद स्मारक चौक से शुरू हुई, जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित गठबंधन के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

 

यात्रा के दौरान कटिहार के कोढा में मखाना बनाने वाले मजदूरों की समस्याओं को राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने विस्तार से सुना. इस अवसर पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी उपस्थित रहीं.मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि वोट का अधिकार बचाने के लिए बिहार की सड़कों पर जनसैलाब उतरा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के खिलाफ लोगों के मन में गुस्सा और असंतोष साफ दिखाई दे रहा है और सड़कों पर जबरदस्त समर्थन का माहौल है.उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता के वोट के अधिकार को किसी भी हाल में छीना नहीं जा सकता.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp