Ranchi : राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में मल्टी-डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट के डीएचआर द्वारा प्रायोजित परियोजना के तहत लैबोरेटरी टेक्नीशियन के अस्थायी पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है. यह नियुक्ति तीन महीने की अवधि के लिए होगी, जिसे परियोजना की आवश्यकता और प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया भी जा सकता है.
इस पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. पात्रता के रूप में बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी या लाइफ साइंस में एम.एससी के साथ ईएलआईएसए, इम्यूनोएस्से, बायोकेमिकल टेस्ट या पीसीआर का अनुभव आवश्यक है. इसके विकल्प के रूप में विज्ञान में 12वीं और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमएलटी या डीएमएलटी जैसी डिप्लोमा कोर्स के साथ पांच वर्ष का अनुभव भी स्वीकार्य होगा. चयनित उम्मीदवारों को मासिक 20,000 रुपये तथा एचआरए प्रदान किया जाएगा.
इंटरव्यू 13 दिसंबर 2025 को सुबह 10.30 बजे रिम्स के नए प्रशासनिक भवन की तीसरी मंजिल स्थित सेमिनार हॉल में आयोजित होगा. उम्मीदवारों को अपने हस्ताक्षरित आवेदन पत्र के साथ नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, योग्यता, कार्य अनुभव, वर्तमान पता व संपर्क नंबर सहित सभी आवश्यक विवरण प्रस्तुत करने होंगे. डिग्री प्रमाणपत्र और सभी मूल दस्तावेज भी अनिवार्य रूप से लाने होंगे.
केवल नियमित छात्र के रूप में प्राप्त डिग्री वाले उम्मीदवार ही पात्र माने जाएंगे. यात्रा भत्ता या दैनिक भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा. रिम्स ने स्पष्ट किया है कि आवश्यकतानुसार योग्य उम्मीदवारों के लिए आयु और योग्यता में छूट दी जा सकती है. रिम्स प्रशासन ने आवश्यकता पड़ने पर विज्ञापन रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment