Search

रांची में झारखंड स्थापना दिवस पर वॉल पेंटिंग और सेल्फी कैंपेन

Ranchi: झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर रांची में कई कार्यक्रम हो रहे हैं. आज 14 नवंबर 2025 को रांची नगर निगम ने मोरहाबादी स्थित ज़ाकिर हुसैन पार्क और आयुक्त कार्यालय की दीवारों पर वॉल पेंटिंग कार्यक्रम किया.

 

सुबह से ही कलाकार सुंदर–सुंदर पेंटिंग बना रहे थे. इनमें झारखंड की संस्कृति, सोहराय कला और पारंपरिक डिजाइन दिखाई दे रहे थे. लोग रुक-रुक कर पेंटिंग देखते रहे और कलाकारों की तारीफ करते रहे.

 

कार्यक्रम को देखने और कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए रांची के प्रशासक सुशांत गौरव और उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कलाकारों को मौका मिलता है और झारखंड की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है.

 

शहर के लोग बड़ी संख्या में आए, पेंटिंग देखी, कलाकारों से बातें कीं और फोटो भी खिंचवाए. वहां सिग्नेचर कैंपेन और सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे, जहां लोग खूब सेल्फी ले रहे थे. दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने भी कचहरी परिसर में बनी पेंटिंग देखी और कलाकारों की हौसला-अफजाई की. उन्होंने सभी लोगों को झारखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp