New Delhi : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स महिला बिग बैश लीग में सीजन के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी. रोड्रिग्स के बीबीएल से बाहर होने की पुष्टि उनकी फ्रेंचाइजी ब्रिसबेन हीट ने की है. रोड्रिग्स ने यह फैसला भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना की शादी टलने के बाद लिया है.
रोड्रिग्स महिला बिग बैश लीग के 11वें सीजन में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थीं. वर्ल्ड कप जीतने के एक हफ्ते के भीतर ही वह ऑस्ट्रेलिया पहुंची थीं, जहां उन्होंने ब्रिसबेन हीट के लिए तीन मैच खेले. इसके बाद वह अपनी करीबी दोस्त और साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना की शादी के समारोह में शामिल होने के लिए भारत लौटीं थीं.
फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा कि ब्रिसबेन हीट जेमिमा रोड्रिग्स को विमेन्स बिग बैश लीग के बाकी मैचों से रिलीज करने के अनुरोध पर सहमत हो गया है. रोड्रिग्स 10 दिन पहले होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ मैच के बाद भारत लौट आई थीं, क्योंकि उन्हें अपनी भारतीय साथी स्मृति मंधाना की पिछले सप्ताह निर्धारित शादी में शामिल होना था.
हालांकि, मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण शादी समारोह को टाल दिया गया. रोड्रिग्स भारत में ही रहकर अपनी साथी का समर्थन करेंगी, और क्लब ने उन्हें डबल्यूबीबीएल के अंतिम चार मैचों से रिलीज कर दिया है.
स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन उनके पिता श्रीनिवास की अचानक तबीयत बिगड़ने और अस्पताल में भर्ती होने की वजह से शादी को स्थगित करना पड़ा. यह जानकारी स्मृति की मैनेजर तुहिन मिश्रा ने दी थी. हीट के सीईओ टेरी स्वेनसन ने कहा कि जेमिमा के अनुरोध को मानने में फ्रेंचाइजी को कोई हिचक नहीं हुई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment