Muzaffarpur : जिले के खिलाड़ी आधुनिक प्रशिक्षण लेकर राज्य और देश का नाम रौशन कर सकेंगे. सिकंदरपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में महिला वेटलिफ्टिंग केंद्र होगा. इसके लिए सिकंदरपुर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बालिकाओं के लिए एकलव्य आवासीय वेट लिफ्टिंग प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा. वहीं, पुरुष बास्केटबॉल केंद्र के लिए विद्यालय की तलाश जारी है. केंद्र का उद्देश्य बालिकाओं को खेल के जरिए फिट, अनुशासित एवं स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और राज्य की पहचान बना सकें. इस प्रशिक्षण केंद्र में मुजफ्फरपुर जिले की 8 से 14 आयु वर्ग की बालिकाओं को निःशुल्क वेट लिफ्टिंग प्रशिक्षण मिलेगा. इच्छुक खिलाड़ियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र की मूल प्रति और दो रंगीन फोटो अपने साथ लाना अनिवार्य होगा.

7-8 जनवरी से प्रशिक्षुओं का ट्रायल
बता दें, 7-8 जनवरी से प्रशिक्षुओं का ट्रायल लिया जाएगा. प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक के. लोगनाथन मुजफ्फरपुर पहुंच चुके हैं. उन्हीं के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण केंद्र संचालित होगा. जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के साथ राज्य में 12 एकलव्य आवासीय स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर पूरी सुविधाओं के साथ शुरू हो रहे हैं. बिहार सरकार लगातार खेल के उत्थान के लिए प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार आधारभूत ढांचा विकसित कर रही है. ताकि खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा मिल सकें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment