Ranchi : आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक गरिमामय समारोह के तहत नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता देव शरण भगत ने की.
गौरतलब है कि आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देश पर पार्टी के केंद्रीय संगठन और रांची महानगर इकाई के विस्तार हेतु नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इसी क्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत कर उन्हें पार्टी के लक्ष्यों और जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई.
संगठनात्मक एकजुटता का संदेश
समारोह के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और संगठन के प्रति एकजुटता, निष्ठा और सक्रियता के साथ कार्य करने का आह्वान किया.
साथ ही यह संकल्प भी लिया गया कि वे आजसू पार्टी के मूल उद्देश्यों और जनहित के मुद्दों को जमीनी स्तर तक पहुंचाएंगे. वक्ताओं ने नवपदाधिकारियों से समाज के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए युवाओं, किसानों, महिलाओं और वंचित वर्गों के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी.
प्रमुख उपस्थिति
केंद्रीय महासचिव संजय मेहता, महासचिव दीपक महतो, केंद्रीय मीडिया संयोजक परवाज खान सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में उमंग और उत्साह का माहौल देखने को मिला, जहां कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनावों और संगठन की मजबूती के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करने का संकल्प दोहराया.
Leave a Comment