Kolkata : TMC प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में मतदाता पुनरीक्षण (Special Intensive Revision-SIR) की आहट को लेकर मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर हमलावर हो गयी है. ममता ने आरोप लगाया है कि SIR महज बहाना है. इसके पीछे NRC लागू किये जाने की साजिश रची जा रही है.
ममता ने दावा किया कि SIR के बहाने बंगाल के डेढ़ करोड़ लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने की तैयारी की जा रही है. ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है और ऐसे समय में फील्ड सर्वे के नाम पर चुनाव आयोग के अधिकारी राज्य के अफसरों को धमका रहे हैं.
.@BJP4India is once again scheming to introduce NRC in Bengal, hiding behind the pretext of SIR.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) October 9, 2025
Their entire machinery, instead of serving the people, has been weaponised to advance this political vendetta. This is nothing short of an attack on Bengal’s social fabric and an… pic.twitter.com/kwnoEiUc1Y
खबर है कि केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य के डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर और आयोग के वरिष्ठ अधिकारी बंगाल में बैठकें कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है. ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के CEO मनोज अग्रवाल को कटघरे में खडा करते हुए आरोप लगाया कि वे ओवररिएक्ट कर रहे हैं. राज्य में अफसरों को डराया-धमकाया जा रहा है. कहा कि मनोज अग्रवाल खिलाफ कई मामले हैं. समय आने पर हम इसे उजागर करेंगे.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अक्टूबर माह में पूरा बंगाल त्योहारों के जश्न में डूबा होता है, तो ऐसे में SIR प्रक्रिया कैसे शुरू हो सकती है? तंज कसा कि चुनाव आयोग क्या भाजपा के इशारों पर काम करेगा या उसका काम जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करना है.
ममता ने आरोप मढ़ा कि केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर त्योहारों के दौरान SIR प्रक्रिया शुरू करe रही है ताकि लोग विरोध न कर सकें. असली खेल NRC का है जो SIR के बहाने लागू करने की कोशिश की जा रही है.
ममता बनर्जी ने साफ कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारों पर यह सब हो रहा है. वेएक्टिंग प्राइम मिनिस्टर की तरह काम कर रहे हैं. ममता बनर्जी प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि वे उन(अमित शाह) पर भरोसा न करें.ममता ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर SIR प्रक्रिया बंद नहीं की गयी, तो बंगाल में आंदोलन शुरू हो जायेगा. उधर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि SIR के तहत एक करोड़ से ज्यादा फर्जी नाम वोटर लिस्ट से कट जायेंगे.
ममता बनर्जी ने कहा कि चुनावों में हेराफेरी और जबरन सत्ता हासिल करने के अलावा, भाजपा ने कभी भी जनता के कल्याण के लिए सही मायने में काम नहीं किया है. आंकड़ों में हेराफेरी, मतदाता सूचियों में हेराफेरी और चुनाव परिणामों में हेराफेरी करके, वे नागरिकों के जीवन पर राजनीति को प्राथमिकता देते हैं.
ममता ने आरोप लगाया कि देश का धन विदेशों में भेजा जा रहा है, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर वाहवाही बटोरी जा रही है, जबकि हमारे देश में बच्चे भूखे मर रहे हैं और आम नागरिक उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं. मैंने आज तक ऐसी सरकार नहीं देखी जो अपने ही लोगों की ज़रूरतों के प्रति इतनी उदासीन हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment