Goilkera: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा प्रखंड स्थित हाई स्कूल मैदान में जय हिंद स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर 22 जनवरी से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. जिसे लेकर आयोजन समिति के सभी सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं.
आयोजन कमेटी के सदस्य सह अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डर कुंदन कुमार गोप ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सिंहभूम सांसद जोबा मांझी, विशिष्ट अतिथि मनोहरपुर विधायक जगत माझी, खरसावा विधायक दशरथ गागराई सहित गोइलकेरा के बीडीओ विवेक कुमार, थानाप्रभारी विक्रांत मुंडा, सीआरपीएफ बटालियन गोइलकेरा के पदाधिकारी शिरकत करेंगे.
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारना है. जिससे खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना और अपने राज्य का नाम रोशन करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment