Search

दीपावली और छठ में अंधेरे में डूबा रहेगा रांची? शहर की सैकड़ों स्ट्रीट लाइटें बंद

Ranchi : रोशनी के त्योहार दीपावली और लोक आस्था के पर्व छठ से पहले ही राजधानी की सड़कों पर अंधेरा पसरा हुआ है. रांची नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में या तो स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं या फिर लगी ही नहीं हैं. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार रांची रोशनी में नहाएगा या अंधेरे में डूबा रहेगा?

 


मोरहाबादी, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, बरियातू, महुआ टोली समेत कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें महीनों से बंद हैं. लोगों को रात में गलियों से गुजरना मुश्किल हो गया है. आने वाले दिनों में जब छठ पूजा के दौरान मोहल्लों से हजारों श्रद्धालु तालाबों की ओर जाएंगे, तब यह अंधेरा बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है.

 


नगर निगम के कर्मचारियों से बात करने पर पता चला कि फिलहाल लाइट का स्टॉक खत्म हो चुका है, जिस वजह से मरम्मत और नए लाइट लगाने का काम रुका हुआ है. कुछ जगहों पर तो पुराने खंभों में भी अस्थायी तरीके से लाइट फिट की जा रही है.

 


ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर भी स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतें सबसे ज़्यादा दर्ज हो रही हैं. इसके बावजूद निगम की कार्रवाई सुस्त दिख रही है.अब देखना यह है कि क्या आने वाले दिनों में नगर निगम रांची को जगमग कर पाएगा या फिर इस बार दीपावली और छठ का पर्व अंधेरे में मनाना पड़ेगा

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp