Search

सीयूजे में एंटी रैगिंग जागरूकता प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया

Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के रसायन विज्ञान विभाग में आज एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.

 

इन प्रतियोगिताओं में यूजी और पीजी के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद, निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिता शामिल थीं. कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनकी रचनात्मकता, जागरूकता और सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया.

 

पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि, विश्वविद्यालय के कुलानुशासक (चीफ प्रॉक्टर) डॉ. अमरेंद्र कुमार थे. उन्होंने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देते हुए विभाग की पहल की सराहना की और कहा, “यह कार्यक्रम छात्रों को रैगिंग के प्रति जागरूक बनाता है और उनके नेतृत्व, रचनात्मकता एवं आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देता है.

 

मुख्य प्रतियोगिताओं में वाद-विवाद प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार जगन्यासेनी कांता को मिला. निबंध प्रतियोगिता में स्नातक बैच की विजेता संचाली बिस्वास और परास्नातक बैच के विजेता भोलेश्वर नायक रहे. क्विज प्रतियोगिता के विजेता थे सोनू कुमारी, संचाली बिस्वास, स्वीटी कुमारी, तनुश्री और सुष्मिता जेना. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विजेता रहे ब्रतिति मैती, शीतल कुमारी, श्रद्धा सुमन, सुप्रिया कुमारी, तिलिक्सा मण्डल, दीप्तिमई किशन, संस्कृति चंदेल, जगन्यासेनी कांता और आंचल मेहर.

 

विभागाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार पाढ़ी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए छात्रों की उत्साही भागीदारी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियाँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीमवर्क और संचार कौशल विकसित करने के साथ एक सम्मानजनक शैक्षणिक वातावरण बनाने में मदद करती हैं.

 

कार्यक्रम में जनसंपर्क अधिकारी (इंचार्ज) डॉ. सुदर्शन यादव, डॉ. रमेश उरांव और विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शोधार्थी जैसे डॉ. सोमेन डे, डॉ. राजबहादुर सिंह, डॉ. पार्था घोष, डॉ. अरविंद लाल, डॉ. सिमोन संगमा उपस्थित थे.

 



 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp