Ranchi : भारत सरकार की राष्ट्रीय स्तर की नवाचार प्रतियोगिता स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के आंतरिक चरण के विजेताओं को आज मारवाड़ी कॉलेज रांची में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया. यह हैकाथॉन छात्रों को वास्तविक जीवन की समस्याओं के लिए तकनीकी और रचनात्मक समाधान प्रस्तुत करने का अवसर देता है.
मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल एवं बी.एससी. आई.टी. (सत्र 2022-25) के छात्रों द्वारा यह आंतरिक हैकाथॉन 13 सितंबर 2024 को कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया था जिसमें कई टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में पांच टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया.
विजेता टीमें एवं उनके नेतृत्व इस प्रकार रहे
टीम बॉटैनिकल नेक्सस – नेतृत्व: आर्यन दिव्यांशु
टीम कोड-ए – नेतृत्व : अश्मित
टीम इनोविजनरीज – नेतृत्व : शुभम कुमार
टीम द अचीवर्स – नेतृत्व : श्रेया गुप्ता
टीम रीसाइक्लिंग रेंजर्स – नेतृत्व : आनंद साहू
प्रतियोगिता के S.P.O.C. (Single Point of Contact) प्रो संतोष रजवार रहे. निर्णायक मंडल में डॉ राजू मांझी और डॉ कुनाल गुप्ता शामिल थे. सभी विजेता टीमों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. कार्यक्रम का संचालन प्लेसमेंट सेल असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती की उपस्थिति में आयोजक मंडल – आर्यन दिव्यांशु, पुष्पम कुमार, अनिकेत चतुर्वेदी, रिया कुमारी, अंजलि कुमारी और अभिनव शुक्ला – द्वारा किया गया.
प्रमाण पत्र वितरण का कार्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, प्रो संतोष रजवार, डॉ राजू मांझी, डॉ कुनाल गुप्ता, डॉ अंजना कुमारी, डॉ अर्चना कुमारी एवं डॉ मीरा साहू ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों में रचनात्मकता, समस्या-समाधान क्षमता और तकनीकी दक्षता को प्रोत्साहित करते हैं तथा उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं.
Leave a Comment