Ranchi : अनुपूरक बजट पर बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में 5.33 लाख सरकारी पद स्वीकृत थे. 2023 में इसे 4.68 लाख कर दिया गया. फिर 2024 में इसे 3.27 लाख कर दिया गया. इस तरह 2.06 लाख पद समाप्त कर दिए गए.
फिलहाल 1.59 लाख पद रिक्त पड़े हैं. वहीं, हर साल पांच से छह हजार कर्मचारी हर साल रिटायर भी करते हैं. प्राथमिक शिक्षा में 30 हजार पद रिक्त हैं. माध्यमिक शिक्षा में 6590 पद रिक्त हैं.
राज्य के विकास में पहली शर्त है कानून व्यवस्था
बाबूलाल ने कहा कि राज्य के विकास में पहली शर्त कानून व्यवस्था और करप्शन फ्री सरकार. प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर है. पुलिस गाड़ी खटारे की तरह है. झारखंड आतंकवादियों का गढ़ बनता जा रहा है. रांची में अवैध रूप से बूचड़खाना चलाया जा रहा है.
अफसरों की संपत्ति की हो जांच
बाबूलाल ने कहा कि झारखंड में पदस्थापित आईएएस और आईपीएस अफसरों की संपत्ति देश के कोने-कोने में है. इसकी जांच कमेटी बनाकर होनी चाहिए. संपत्ति जब्त होनी चाहिए. छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है.
ग्रामीण विकास विभाग में आठ हजार करोड़ योजना का टेंडर दिया गया. इसमें दो हजार करोड़ का ही पेमेंट हुआ है. उन्होंने कहा कि टेंडर समय पर निकालिए और ठीक से काम कराइए. रांची में लगभग दो हजार पशुपालकों के रोजगार पर संकट है.
ऊर्जा विभाग में गड़बड़ी है. तेनुघाट में गड़बड़ी है. बरसात में भी सिकिदिरी हाइडल से बिजली उत्पादन नहीं हुआ. अगर यह चलता तो 18 हजार मेगावाट बिजली पैदा होती. बिजली वितरण निगम में 300 करोड़ की गड़बड़ी हुई है.
सालभर में एक कदम आगे नहीं बढ़ी है सरकार- नवीन
नवीन जायसवाल ने कहा कि सरकार सालभर में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी है. ग्रामीण विकास का 18 महीने में टेंडर नहीं हुआ. यह सरकार है या सर्कस. सालभर से पूरा कामधाम ठप है. छात्रवृति नहीं मिल रही है. स्मार्ट मीटर जब से लगा है चार गुना ज्यादा बिल आने लगा है.
महिलाओं को धोखा देने का काम किया गया. सरकार किसानों के पीठ में खंज घोंप रही है. छत्तीसगढ़ में यहां का धान बिक रहा है. झारखंड को 25 साल पीछे कर दिया गया है.
झारखंड में सीएम का वेकेंसी नहीं है- हेमलाल
हेमलाल मुर्मू ने कहा कि झारखंड में सीएम का वेकेंसी नहीं है. विपक्ष के औकात को हमलोग पहचान चुके हैं. पिछले दिनों भ्रम फैलाया गया कि जेएमएम और बीजेपी सरकार बनाएगी. सभी असमंजस में पड़ गए. ये शगुफा एक नेरेटिव था. सत्ता की भूख में अंधे अफवाह उड़ाते हैं.
सच की रोशनी आते ही खुद मिट जाते है. सीएम हेमंत के नेतृत्व में 28 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र मिल चुका है. केंद्र के दमनात्मक नीति के कारण आदिवासी सीएम को कुचलने का कुत्सित प्रयास किया गया. ये लोग रिमोट के द्वारा गैर आदिवासी को यहां का सीएम बनाना चाहते हैं.
विपक्ष गतिरोध उत्पन्न करता रहा है. अनुपूरक से कई लंबित योजनाओं को गति मिलेगी. 15 दिसंबर से धान की खरीद शुरू हो जाएगी. किसानों को एक मुश्त भुगतान होगा.
विपक्ष को छपास की बीमारी लगी हुई है. ईडी, सीबीआइ के सहारे राज्य के विकास को बाधित करते हैं. विपक्ष मुद्दा विहिन हो गया है. ये लंबे समय तक सत्ता से बाहर रहेंगे.
बाबूलाल ने गड्ढ़ा खोदो योजना चलाए, सैकड़ों डूब कर मर गए- सुरेश
सुरेश पासवान ने कहा कि विपक्ष ने कभी सच नहीं बोला पहली बार जब बाबूलाल मरांडी सीएम बने तो गड्ढ़ा खोदो योजना चलाए, जिसमें सैकड़ों लोग गड्ढ़ा में डूब कर मर गए. गुरू ही झूठ बोल रहा है तो चेला क्यों नहीं बोलेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे. बाबूलाल जब सीएम थे को एक को भी नौकरी नहीं दिया. बिहार में 10 हजार रुपए देकर खरीदने का काम किया.
डालडा चर्बी की फैक्ट्री में बीजेपी के ही लोग थे. सीएम हेमंत दिल्ली गए तो हल्ला कर दिया कि बीजेपी के साथ सरकार बनेगा. झारखंड में इन लोगों को कुर्सी नहीं मिलने वाली है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment