New Delhi : संसद का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से शुरू हो रहा है. सत्र 19 दिसंबर को खत्म होगा. इससे एक दिन पूर्व रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी है. बैठक सुबह 11 बजे आरंभ होगी.
#WATCH | Delhi: TMC MP Derek O'Brien says, "... We are saying as a concept, the SIR is correct, but the methodology being followed by the Election Commission of India is leading to death after death. Yesterday, the Election Commission of India told us, Why are you worried? Wait… pic.twitter.com/6QeJiAgkxt
— ANI (@ANI) November 29, 2025
सूत्रों के अनुसार सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार लोकसभा और राज्यसभा को सुचारू रूप से चलाने के लिए राजनीतिक पार्टियों से सहयोग की याचना करेगी. खबर है कि इस बैठक के बाद शाम 4 बजे लोकसभा और राज्यसभा की बिज़नेस एडवाइज़री काउंसिल की मीटिंग होगी.
इसके बाद सोमवार को सुबह 10 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में विपक्ष के इंडिया अलायंस के फ्लोर लीडर्स की बैठक होगी.
टीएमसी के सीनियर नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान टीएमसी पश्चिम बंगाल सहित देश के दूसरे हिस्सों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया और उससे जुड़ी मौतों का मुद्दा उठायेगी.
कहा कि इसमें अन्य विपक्षी दलों का साथ मिलेगा. टीएमसी की नजरें 2026 में पश्चिम बंगाल में होने वाले विस चुनाव पर है. टीएमसी हर हाल में इस चुनाव में लगातार चौथी बार जीत हासिल कर रिकार्ड कायम करना चाहती है.
ओ'ब्रायन का दावा है कि वोटर सूची रिवीजन के कारण BLO और लोगों में डर बना हुआ है. कम समय में SIR पूरा करने के दबाव के कारण मौतें हो रही हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि त्रिपुरा, मेघालय, मिज़ोरम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर आदि राज्य जिनका बॉर्डर बांग्लादेश और म्यांमार से सटे हुए हैं, उन्हें पूरी छूट क्यों दी गयी है? कहा कि असम में हल्का स्पेशल रिवीजन क्यों लागू किया गया है, जबकि पश्चिम बंगाल पर कड़ाई की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment