Ranchi : झारखंड में अगले तीन-चार दिनों के अंदर सर्दी अपने शबाब पर आ जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में गुमला में सबसे कम 7.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी में भी न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. रांची का न्यूनतम तापनाम 11.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, चाईबासा में सबसे अधिक तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पिछले 24 घंटे में कहां कितना रहा न्यूनतम तापमान
• गुमलाः 7.9 डिग्री सेल्सियस
• हजारीबागः 9.2 डिग्री सेल्सियस
• डाल्टनगंजः 9.6 डिग्री सेल्सियस
• खूंटीः 10.1 डिग्री सेल्सियस
• लातेहारः 10.3 डिग्री सेल्सियस
• लोहरदगाः 10.4 डिग्री सेल्सियस
• रांचीः 11.0 डिग्री सेल्सियस
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
• अगले 3-4 दिनों में न्यूनतम पारा में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है
• 5 और 6 दिसंबर को गुमला, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिले में शीतलहर का अलर्ट जारी किया
गया है
• 6 दिसंबर तक आसमान साफ रहने की संभावना है
• सुबह के वक्त धुंध और कोहरा देखने को मिलेगा
• 7 दिसंबर से आंशिक बादल छाए रह सकते हैं
• 6 दिसंबर तक न्यूनतम पारा में 3-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है
• 7 और 8 दिसंबर को मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment