Ranchi : झारखंड पुलिस के वायरलेस डीजी प्रशांत सिंह ने वायरलेस कैडर में महिला कर्मचारियों के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए बनी महिला शिकायत निवारण समिति का पुनर्गठन किया है.
यह समिति आईपीएस सरोजनी लकड़ा की अध्यक्षता में गठित की गई थी. लेकिन उनके तबादले और कुछ सदस्यों के प्रमोशन, ट्रांसफर और रिटायरमेंट हो गई. इस कारण महिला शिकायत निवारण समिति को फिर से संगठित किया गया.
नई चार सदस्यीय समिति का गठन :
- अध्यक्ष : शारदा प्रधान
- सदस्य : नवनीता सुषमा तिग्गा
- सदस्य : ममता भेंगरा
- सदस्य : अंकिता चौधरी
समिति का उद्देश्य और कार्य
डीजी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस समिति का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की घटनाओं को रोकना है. आदेश में यह भी कहा गया है कि किसी भी संस्थान के प्रभारी अधिकारी की यह जिम्मेदारी है कि वे यौन उत्पीड़न से संबंधित घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं.
समिति यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों की जांच करेगी और दोषियों को दंडित करने के लिए उचित प्रक्रिया अपनाएगी. प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किए गए सभी प्रकार के अभद्र, अश्लील और अशोभनीय व्यवहार शामिल हैं, जो कामुकता से प्रेरित हों.
यह समिति सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए वायरलेस कैडर में कार्यस्थलों पर होने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों की समीक्षा करेगी. इसका काम यौन उत्पीड़न की शिकायतों को समयबद्ध तरीके से निपटाना और दोषी पाए गए व्यक्तियों को दंडित करने के लिए अपनी सिफारिशें विभाग के प्रमुख को भेजना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
                
                                        

                                        
Leave a Comment