Ranchi : रांची नगर निगम ने लंबे समय से किराया नहीं देने वाले बकाएदारों पर अब सख्ती शुरू कर दी है. प्रशासक के निर्देश पर निगम की जमीन और दुकानों का किराया नहीं चुकाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
आज नगर निगम की टीम ने सराय रोड, अपर बाजार में निगम की एक दुकान को सील कर दिया. यह दुकान श्री बच्चा नारायण सिंह चला रहे थे. उन्होंने काफी समय से दुकान का किराया नहीं दिया था.
निगम की ओर से दुकानदार को तीन बार लिखित नोटिस और कई बार मौखिक रूप से भी बकाया चुकाने को कहा गया, लेकिन इसके बावजूद भुगतान नहीं हुआ.
क्या है मामला
दुकान पर कुल ₹37,49,782 रुपये का किराया बकाया था
समय पर पैसा नहीं देने और निर्देशों की अनदेखी के कारण
झारखंड नगरपालिका अधिनियम, 2011 के तहत लाइसेंस रद्द कर दुकान सील की गई
बकाया वसूली के लिए लगाया गया कैंप
बकाएदारों को भुगतान में सुविधा देने के लिए नगर निगम ने धिवरी पट्टी, कला संगम, अपर बाजार में विशेष वसूली शिविर लगाया. इसमें कई दुकानदार पहुंचे और अपनी बकाया राशि की जानकारी लेकर वहीं भुगतान किया.
ईस्टर्न सर्किल से लगभग ₹3.63 लाख की वसूली
वेस्टर्न सर्किल से लगभग ₹10.86 लाख की वसूली
निगम की अपील
रांची नगर निगम ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया किराया जमा कर दें. निगम ने साफ कहा है कि बकाया नहीं चुकाने पर आगे भी दुकान सील करने जैसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment