Search

ब्राउन शुगर के 161 पुड़िया के साथ महिला गिरफ्तार, चाईबासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Chaibasa :  नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चाईबासा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. सदर थाना क्षेत्र में अवैध ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया.

 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने सिद्देश्वर मंदिर के पास एक जनरल स्टोर में छापेमारी की. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर बहामन टूटी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि दुकान संचालिका संगीता तिवारी ( 50), पति स्व.

 


चंद्रशेखर तिवारी, निवासी बड़ा नीमडीह, सदर थाना क्षेत्र में 161 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि संगीता तिवारी के खिलाफ सदर थाना कांड संख्या 98/25, दिनांक 01.12.25, धारा 17(b)/21(b)/29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, संगीता तिवारी इससे पहले भी वर्ष 2021 में ब्राउन शुगर की बिक्री के मामले में जेल जा चुकी है. उसका नाम सदर थाना कांड संख्या 82/2021 में भी दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी, सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार, महिला थाना प्रभारी शीला मिंज सहित विशेष टीम के पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp