Search

ड्यूटी के लिए निकली महिला सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत

Ranchi : ड्यूटी के लिए जा रही महिला सिपाही को ट्रक ने कुचला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. यह हादसा शुक्रवार देर रात खेलगांव थाना क्षेत्र स्थित खेलगांव चौक के पास हुई है. जहां शुक्रवार रात के करीब 11 बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने जैप 10 की महिला सिपाही सोनिका कुजूर को कुचल दिया. सोनिका कुजूर अपने परिवार के साथ बांधगाड़ी में रहती थी. इसे भी पढ़ें - बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-leaders-only-lions-in-jharkhand-no-demand-in-delhi/">बीजेपी

के नेता सिर्फ झारखंड में शेर, दिल्ली में कोई पूछता ही नहीं

ड्यूटी करने के लिए जा रही थी सिपाही

जानकारी के अनुसार सोनिका अपनी स्कूटी जेएच01डीटी 3972 से ड्यूटी करने के लिए खेलगांव के जैप 10 स्थित कमांडेंट के आवास जा रही थी.  वह जैसे ही खेलगांव चौक से होटवार की ओर मुड़ने लगी, बूटी मोड़ से कोकर की ओर जा रहा अनियंत्रित ट्रक जेएच05एएल 5875 उसे अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक चालक स्कूटी को लगभग 50 मीटर तक घसीटता हुआ आगे बढ़ गया. जिससे मौके पर ही महिला सिपाही की मौत हो गई. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-09-october-jpsc-revised-answer-released-witch-leave-village-exam-take-an-hour-then-canceled-saryus-speech-mgm-other-news-videos-including/">सुबह

की न्यूज डायरी|09 अक्टूबर|JPSC: संशोधित उत्तर जारी|डायन बता गांव छोड़ने को कहा|एक घंटे चली परीक्षा, फिर रद्द|एमजीएम पर सरयू के बोल|समेत अन्य खबरें और वीडियो|

 ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर हुआ फरार

महिला सिपाही की मौत के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गया. एक घंटे के बाद दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पीसीआर 30 और खेलगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. इसे भी पढ़ें -सभी">https://lagatar.in/mother-chandraghanta-the-destroyer-of-all-sorrows-is-worshiped-today-mother-loves-milk/">सभी

दुखों का नाश करने वाली मां चंद्रघंटा की पूजा आज, माता को प्रिय है दूध [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp