Bokaro: कोरोना काल में अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई है. स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. इससे स्वास्थ्य क्षेत्र की खामियां भी उजागर हुई हैं. दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. कई जगह अस्पतालों की लापरवाही और ऑक्सीजन की कमी से मौत भी हो रही है. कई अस्पतालों में बेड नहीं होने से अस्पताल के बाहर ही मरीज दम तोड़ रहे हैं. ऐसा ही कुछ आज सुबह बोकारो के गोमिया में हुआ है. जहां एक वृद्ध महिला को लेकर बेटा बोकारो सदर अस्पताल पहुंचा. यहां एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म हो जाने से महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन अस्पताल से शव ले जाने के लिए वाहन नहीं मिला. जबकि कई एंबुलेंस अस्पताल परिसर में खड़ी थी.
alt="" class="wp-image-57810" width="1016" height="677"/>
इधर परेशान परिवार घंटों चिलचिलाती धूप में बैठा रहा. तभी वहां चास एसडीएम और सिविल सर्जन बोकारो औचक निरीक्षण में पहुंचे. जहां परिजनों ने इस बात की जानकारी अधिकारियों तक पहुंचाई. उसके बाद ही मोक्ष वाहन परिवार को मुहैया करवाने की पहल की गई. इस महामारी में एंबुलेंस चालकों का ये व्यवहार और लापरवाही काफी दुखद है. यदि एंबुलेंस में पर्याप्त ऑक्सीजन होती तो महिला जीवित होती. अधिकारियों के संज्ञान में बात आते ही सिविल सर्जन बोकारो अशोक कुमार पाठक ने कहा, इस पर संज्ञान लिया जाएगा. चुकी 108 एंबुलेंस हमारे अंडर नहीं है. वह स्टेट से चलता है. लेकिन किन परिस्थितियों में ऐसा हुआ है ? इस पर पूछा जाएगा. वहीं मृतक महिला के परिजनों को फिलहाल शव ले जाने की व्यवस्था कर दी गई है.
देखिए वीडियो-
Leave a Comment