Search

इलाज के अभाव में घर में बेसुध है महिला, प्रशासन से लगाई गुहार

Saraikela:  मुख्यालय से सटे गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत चामारु पंचायत के रंगामाटिया गांव की एक लाचार महिला ने प्रशासन से इलाज के लिए गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि महिला मनरेगा मजदूरी का काम करती है. जिसकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इलाज कराने में असमर्थ है. महिला मनरेगा मजदूर वैशाखी सरदार बुधवार से अपने घर में बेसुध पड़ी है. परिजन उसे सरायकेला सदर अस्पताल ले गए. जहां से महिला का बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. एमजीएम अस्पताल में सही इलाज नहीं होने से उसे राजनगर के एक अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति देख उसे वहां से घर भेज दिया गया. इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें- तमाड़">https://lagatar.in/haradih-budhadih-bridge-over-tamchi-river-costing-crores-in-tamar-demolished/70474/">तमाड़

में कांची नदी पर करोड़ों की लागत से बना हाराडीह बुढ़ाडीह पुल ध्वस्त

गरीबी के कारण इलाज कराने में असमर्थ हैं परिजन

बीमार महिला के परिजनों ने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने में असमर्थ हैं. सरकारी अस्पतालों में ठीक ढंग से इलाज नहीं किया गया. इससे थक-हारकर अन्य अस्पताल ले गए. लेकिन यहां भी कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने इसकी जानकारी बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा को देते हुए मदद की गुहार लगाई गई है. वहीं गम्हरिया केबीडीओ ठाकुर गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस भेजकर उसे एमजीएम अस्पताल भिजवाया गया है. हालांकि बीडीओ ने बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp