Search

अवैध संबंध बनाने का महिला ने किया विरोध, मारपीट और FIR

महिला जान बचाकर बहन के घर पहुंची

Bokaro: घटना हरला थाने के सेक्टर आठ की रविवार रात की है. बताया जाता है कि महिला ने जब पति के जीजा के साथ अवैध संबंध बनाने का विरोध किया तो पहले मारपीट की और फिर घर में आग लगा दी. महिला किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचायी.  

बताया जाता है कि आरोपी पति और उसका जीजा है. पति का जीजा पहले महिला की एक पुरानी तस्वीर का हवाला देकर अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला. जब महिला ने इनकार किया तो जीजा ने वह तस्वीर उसके पति के सामने रख दी. फिर पति जीजा के साथ घर आया. वह पत्नी की तस्वीर देखकर उसकी पिछली जिंदगी को लेकर सवाल करने लगा. इस दौरान बहस बढ़ती रही.

घर किया आग के हवाले

बताया जाता है कि इस मामले को लेकर दोनों ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. फिर घर मे आग लगा दिया. महिला वहां से भागकर अपनी बहन के घर पहुंचकर सारी बात बतायी. फिर दोनों आरोपी वहां भी आ पहुंचे. वहां भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चलते बने. आग लगने से घर में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपए मूल्य के सामान जलकर खाक हो गए. पुलिस ने सोमवार को पति व जीजा को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली और छानबीन में जुट गई.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp