Koderma: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे ट्रेन के निचे आ जाने से 55 वर्षीय अज्ञात महिला बुरी तरह से घायल हो गई. आनन फानन में आरपीएफ कोडरमा के द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक डॉ आशीष कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि महिला गया जाने के लिए इंटर सिटी ट्रेन का इंतजार कर रही थी.
वहीं इस पूरे मामले पर आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहरलाल ने बताया कि महिला अनजाने में जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार हो गई. लेकिन कुछ ही देर में उसे पता चला ये गाड़ी दूसरी है. तो वह चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगी. इसी दौरान महिला नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे रेलवे पुलिस ने पहले सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया.
Leave a Comment