Giridih : गिरिडीह बस स्टैंड के समीप से एक महिला का शव बरामद किया गया है. घटना रविवार की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला बस स्टैंड के पास सुबह से ही बेहोशी हालत में पड़ी थी. कुछ लोगों ने समीप जाकर महिला को उठाने का प्रयास किया. जब वह नहीं उठी, तो इसकी जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला के मृत घोषित कर दिया.
नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है. शव को 72 घंटों के लिए सदर अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया गया है. पहचान होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment