Ranchi : अल्बर्ट एक्का चौक पर आज कई संगठनों से जुड़ी महिलाओं, छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दिए जाने तथा उत्तराखंड की अंकिता भंडारी मामले के आरोपियों को बचाने के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शनकारियों ने न्यायपालिका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर गहरी चिंता जताई.
इस विरोध प्रदर्शन में एलिना होरो, नंदिता भट्टाचार्य, सलामी कच्छप, आलोका कुजूर, सेसिलिया लकड़ा, लीना पदम, कनक, ऊषा, संगीता, शांति सोरेन, सुशासनी मेहली, शांति सेन, टॉम कावला, शैलेश, नसीम, तारामणि साहू, ऐती तिर्की, सपना गाड़ी, सुषमा गाड़ी, सूमी उरांव, गीता तिर्की, अंशु गाड़ी, मेवा लकड़ा, विजय, निखिल, सत्यप्रकाश, आलोक कुजूर, कंचन उरांव, रोज मधु एक्का, सुशीला तिग्गा, सोनाली केवट, प्रियंका, आकांक्षा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सभी ने अपने विचार रखते हुए न्याय की मांग की.
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा कुलदीप सेंगर को जमानत दिया गया. इससे महिलाओं को गहरा आघात है और इससे न्यायपालिका पर भरोसा कमजोर हुआ है. उनका आरोप है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के खिलाफ शोषण और बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं.
वहीं, दोषियों को समय से पहले रिहा करना, उन्हें सम्मानित करना और पीड़िताओं व उनके परिवारों के साथ हिंसक व्यवहार करना अत्यंत निंदनीय है.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा हमेशा से अपराधियों को संरक्षण देती रही है. जिससे बेटियों को संघर्ष करने और कई बार अपनी जान तक गंवाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. उन्होंने राम रहीम, आशाराम, बिल्किस बानो प्रकरण, हाथरस मामला और अब कुलदीप सेंगर की जमानत को इसके उदाहरण बताया.
महिलाओं ने कहा कि वर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक उच्च न्यायालयों द्वारा लगातार महिला विरोधी फैसले आए हैं. यदि हर पीड़िता को न्याय के लिए सर्वोच्च न्यायालय तक ही जाना पड़े, तो निचली और उच्च अदालतों की भूमिका पर सवाल उठता है.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार न्यायपालिका के माध्यम से पितृसत्तात्मक और मनुवादी सोच को थोपना चाहती है, जिसे अब महिलाएं और समाज स्वीकार नहीं करेगा.
प्रदर्शन के दौरान सभी संगठनों ने एकजुट होकर महिलाओं के खिलाफ अपराधों के विरुद्ध संघर्ष जारी रखने और न्याय की लड़ाई को और तेज करने का संकल्प लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment