Search

विमेंस क्रिकेट: वर्ल्डकप से पहले भारतीय महिला टीम का साउथ अफ्रिका दौरा

Lagatar Desk: विमेंस क्रिकेट वर्ल्डकप 2026 से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम 5 मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जिसकी घोषणा हो चुकी है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम साउथ अफ्रीका से 5 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी. 

 

5 मैचों का साउथ अफ्रीका दौरा

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसकी घोषणा कर दी है कि भारतीय महिला टीम पांच मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज खेलने के लिए अप्रैल में साउथ अफ्रीका आएगी. ये टी20 सीरीज 17 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलेगी. सीरीज का मैच डरबन, जोहानिसबर्ग और बेनोनी में खेले जाएंगे.

इंग्लैंड में 3 मैचों की सीरीज

सीरीज का पहला और दूसरा मैच डरबन में 17 और 19 अप्रैल को खेला जाएगा, जबकि तीसरा और चौथा मैच जोहानिसबर्ग में 22 और 25 अप्रैल को होगा. आखिरी मुकाबला बेनोनी में 27 अप्रैल को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. जिसके बाद टीम इंडिया सीधे इंग्लैंड में 12 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp