Search

नारी स्वास्थ्य संकल्प प्रियदर्शनी उड़ान कार्यक्रम लॉन्च

Ranchi: प्रदेश महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष गुंजन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कांग्रेस भवन में नारी स्वास्थ्य संकल्प प्रियदर्शनी उड़ान कार्यक्रम (सनैटरी नैपकिन) की लॉन्चिंग की गई.

इस दौरान नारी स्वास्थ्य संकल्प प्रियदर्शनी उड़ान कार्यक्रम के तहत सभी जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षों के बीच 100-100 पैकेट सेनेटरी नैपकिन वितरित की गई. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर 20 अगस्त को जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा गरीब महिलाओं के बीच सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया जाएगा.  


जिला से लेकर मंडल कमेटियों की समीक्षा


प्रदेश कांग्रेस महिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में जिला से लेकर मंडल तक की कमिटियों की समीक्षा की गई. इसमें महिला मेंबरशिप रिपोर्ट के अलावा जनवरी से लेकर जुलाई तक किये गये कार्यक्रमों की जानकारी ली गई. साथ ही वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बिहार में घर-घर जाकर महिलाओं से संपर्क करने का भी निर्णय लिया गया.  


लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मार्केटिंग बोर्ड चेयरमैन रविन्द्र सिंह, जयशंकर पाठक, अशोक चौधरी, आभा सिन्हा, आलोक दूबे, किशोर नाथ शाहदेव, अभिलाष साहु, केदार पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp