Mumbai : वीमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का आगाज आज (शुक्रवार) से नवी मुंबई में होने जा रहा है. टूर्नामेंट के पहले मैच में दो बार की विजेता हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस का सामना डब्ल्यूपीएल में एकमात्र अन्य खिताब जीतने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा जिसकी कमान स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना संभाल रही हैं.
चौथी डब्ल्यूपीएल का आयोजन दो चरणों में नवी मुंबई और वडोदरा में किया जाएगा. इससे खिलाड़ियों को जून-जुलाई में इंग्लैंड में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को परखने का भी मौका मिलेगा. मैच शाम 7 बजे शुरू होगा.
दोनों टीमों के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग में अभी तक 7 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस की टीम ने 4 मैचों में बाजी मारी है. वहीं, 3 मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम रहे हैं. यानी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रहती है और इस बार भी कुछ ऐसी ही देखने को मिल सकता है.
मुंबई इंडियंस की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. उसके पास भारतीय कप्तान हरमनप्रीत के अलावा इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर ब्रंट और वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज जैसी अनुभवी खिलाड़ी भी हैं. मुंबई ने अपने अधिकतर खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा है और किसी भी टीम के लिए उसे हराना एक चुनौती होगी.
आरसीबी में स्मृति मंधाना के अलावा एलिस पेरी जैसी मंझी हुई खिलाड़ी है. इन दोनों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का जिम्मा होगा. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज जॉर्जिया वोल, ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस और दक्षिण अफ्रीका की जुझारू ऑलराउंडर नादिन डी क्लर्क बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगी.
दोनों टीम के खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हीली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, एमेलिया केर, नैत साइवर ब्रंट, निकोला कैरी, नाला रेड्डी, त्रिवेणी वशिष्ठ, जी कमालिनी (विकेटकीपर), राहिला फिरडोस (विकेटकीपर), मिली इलिंगवर्थ, साइका इशाक, शबनिम इस्माइल.
आरसीबी: स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, श्रेयांका पाटिल, प्रेमा रावत, पूजा वस्त्रकार, सायली सत्घरे, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कुमार प्रत्यूशा (विकेटकीपर), लॉरेन वेल, अरुंधति रेड्डी, लिन्से स्मिथ, राधा यादव.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment