Search

झरिया में बोरिंग के दौरान कुएं में गिरने से मजदूर की मौत

Dhanbad: धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना सालपतरा की है. जहां गुरुवार को 46 वर्षीय तिन्तुस डुगडुग की कुएं में गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक सालपतरा में उत्तम मंडल के घर बोरिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना के सम्बंध में साथी मजदूरों ने बताया कि तिन्तुस डुगडुग बीती रात बोरिंग का काम कर रहा था. पास में ही एक कुआं भी था. जो पूरी तरह ढका हुआ था. जिसे मजदूर देख नहीं पाया और वह हादसे का शिकार हो गया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-13-at-14.14.50.jpg"

alt="" class="wp-image-63920" width="1014" height="676"/>
कुएं में गिरे मजदूर को बाहर निकालते लोग और पुलिस

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी

गांव के लोगों ने बताय कि घटना के बाद इसकी सूचना पास के थाने को दे दी गई. वहीं जानकारी मिलते ही बलियापुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुँची. और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक शख्स मूल रूप से सिमडेगा का रहने वाला है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp