Ranchi : झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (JSIA) एवं भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को शाम 4 बजे जेएसआईए उद्योग भवन, कोकर में औद्योगिक इकाइयों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस कार्यशाला में विशेषज्ञों ने औद्योगिक इकाइयों के लिए सुरक्षा एवं प्रबंधन प्रणाली, कानूनी लेखा परीक्षा की प्रक्रिया और उसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही प्रतिभागियों को कारखाना निरीक्षण से संबंधित अनुपालन, कानूनी प्रावधानों एवं व्यवहारिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में शेल्केयर प्रा लि के निदेशक एके मिश्रा, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के सहायक महाप्रबंधक मुकुल प्रवीण एक्का, तथा जेएसआईए अध्यक्ष रणधीर कुमार शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इसके अलावा उपाध्यक्ष जयदीप मोदी, मानद सचिव शिवम सिंह, कोषाध्यक्ष आदर्श रामसिसरिया, पूर्व अध्यक्ष रंजीत कुमार टिबड़ेवाल, अरुण कुमार खेतान, एसके अग्रवाल, अंशु चौरसिया, हरि प्रसाद बिन्नानी, चन्द्रकांत रायगढ़, विजय चौधरी, मिलन पोद्दार, जेकब मैथ्यू, विवेक बंगला, आदित्य लक्ष्मीटोला सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे
Leave a Comment