Ranchi : रिम्स रांची के सर्जरी विभाग ने एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया, झारखंड चैप्टर के सहयोग से मिनिमली इनवेसिव थायरॉइड सर्जरी और सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी पर केंद्रित एक उच्च स्तरीय सर्जिकल कार्यशाला का सफल आयोजन किया.कार्यक्रम में राज्यभर से 150 से अधिक सर्जनों और स्नातकोत्तर छात्रों ने भाग लिया. प्रतिभागियों को नवीनतम सर्जिकल तकनीकों और उन्नत चिकित्सा प्रथाओं से परिचित कराया गया.
इस कार्यशाला का मुख्य आकर्षण जबलपुर के प्रसिद्ध मिनिमली इनवेसिव एवं एंडोक्राइन सर्जन डॉ संजय कुमार यादव का Live Surgical Demonstration रहा. उन्होंने थायरॉइड सर्जरी में अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से रोगी परिणामों में सुधार के उपायों पर विस्तार से चर्चा की.
रिम्स सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ डी के सिन्हा ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य युवा सर्जनों को आधुनिक सर्जिकल तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव दिलाना था. उन्होंने बताया कि डॉ यादव की विशेषज्ञता और प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाया है. यह पहल झारखंड में सर्जिकल शिक्षा और रोगी देखभाल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.
कार्यक्रम में झारखंड एएसआई के पूर्व अध्यक्ष डॉ आर पी श्रीवास्तव, अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार अग्रवाल, सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ सर्जन जैसे डॉ वी के जैन, डॉ जे प्रसाद, डॉ एन के झा, डॉ आर जी बाखला, डॉ शीतल मलुआ, डॉ गीता और डॉ एस एन मुखर्जी उपस्थित रहे
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment