Search

विकसित भारत रोजगार योजना पर कार्यशाला, EPFO व JSIA की संयुक्त पहल

Ranchi : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) के क्षेत्रीय कार्यालय, रांची के सौजन्य से आज झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (JSIA) भवन, कोकर में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना से संबंधित कार्यशाला का आज आयोजन किया गया.

 

इस कार्यशाला में योजना के लाभों से उपस्थित सभी को अवगत कराया गया. साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा अधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए.

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के निदेशक डॉ पीके जेना थे. उनके साथ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त अजीत कुमार, सहायक आयुक्त राकेश कुमार सिन्हा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

 

झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से पूर्व अध्यक्ष रजनीकुमार देवदत्त, अरुण कुमार खेवार, फिलिप मैथ्यू, अध्यक्ष रत्नेश कुश शर्मा, उपाध्यक्ष अजय कुमार दवे, जयवंत मोदी, बिनोद कुमार अग्रवाल, केशव छाबड़िया, सुनील केजरीवाल समेत कई सदस्य और उद्योगपति भी इस अवसर पर मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp