Lagatar Desk : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में शुक्रवार का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा. भारत के दो स्टार पैरा-एथलीटों निषाद कुमार और सिमरन शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए.
निषाद कुमार ने लॉन्ग जंप में रचा इतिहास
पुरुषों की ऊंची कूद (लॉन्ग जंप) टी-47 श्रेणी में हिस्सा ले रहे निषाद कुमार ने शानदार छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल किया. पदक जीतने के बाद उन्होंने भावुक होकर कहा कि मैं इस दिन का बहुत समय से इंतजार कर रहा था और कड़ी मेहनत कर रहा था.. मैं अपनी मां का सपना पूरा कर रहा हूं. जब वो खेलती थीं, तब इतनी सुविधाएं नहीं थीं, लेकिन आज हमें विश्व स्तरीय सपोर्ट मिल रहा है. मैं यह मौका खोना नहीं चाहता था.
#WATCH दिल्ली | विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय पैरा-एथलीट निषाद कुमार ने कहा, "मैं इस दिन का बहुत समय से इंतज़ार कर रहा था और कड़ी मेहनत कर रहा था... मैं अपनी मां का सपना पूरा कर रहा हूं। जिस समय मेरी मां खेलती… pic.twitter.com/LoVmsOGDLN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2025
सिमरन ने 100 मीटर स्पर्धा में जीतकर तोड़ी अपनी बदकिस्मती
महिलाओं की 100 मीटर टी-12 स्पर्धा में भारत की पैरालंपिक पदक विजेता सिमरन शर्मा ने स्वर्ण जीतकर अपने करियर का नया अध्याय लिखा. जीत के बाद उन्होंने कहा कि मैं 100 मीटर में खुद को बदकिस्मत समझती थी, क्योंकि हर बार कुछ न कुछ हो जाता था. लेकिन आखिरकार मैंने यहां स्वर्ण पदक जीत लिया. पिछली बार मैंने 200 मीटर में गोल्ड जीता था, इस बार भी मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी.
#WATCH दिल्ली | विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने पर पैरालंपिक पदक विजेता सिमरन शर्मा ने कहा, "मैं 100 मीटर में खुद को बदकिस्मत समझती थी क्योंकि हर बार कुछ न कुछ हो जाता था। लेकिन आखिरकार, मैंने 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता... 200 मीटर… pic.twitter.com/TentU25s6O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2025
पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत
इन दो स्वर्ण पदकों के साथ भारत ने कुल 15 पदक (6 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य) अपने नाम कर लिए हैं और पदक तालिका में 11वें स्थान से छलांग लगाकर सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गया है.
वर्तमान पदक स्थिति में
- ब्राजील : 12 स्वर्ण, 18 रजत, 7 कांस्य
- चीन : 9 स्वर्ण, 16 रजत, 13 कांस्य
- पोलैंड : 8 स्वर्ण, 2 रजत, 5 कांस्य
- भारत : 6 स्वर्ण, 5 रजत, 4 कांस्य
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment