Search

मारवाड़ी कॉलेज रांची में एनसीसी कैडेट्स की लिखित परीक्षा संपन्न

Ranchi : मारवाड़ी कॉलेज रांची में आज 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय बॉयज एनसीसी कंपनी के अंतर्गत शारीरिक जांच में सफल छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया. इस आयोजन को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार एवं 3-झारखंड बटालियन एनसीसी के समादेशी कर्नल संतोष कुमार की अनुमति एवं मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया.

 

Uploaded Image

लिखित परीक्षा का संचालन एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ अवध बिहारी महतो की देखरेख में किया गया. परीक्षा के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और समयबद्धता जैसे गुणों के महत्व के बारे में बताया गया.

 

डॉ महतो ने कहा कि एनसीसी में अनुशासन ही सबसे बड़ा गुण है और यही इसका मूल आदर्श भी है. परीक्षा में सफल प्रतिभागी अब मौखिक परीक्षा में भाग लेंगे जो पूजा अवकाश के बाद नवंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी. आज की नामांकन प्रक्रिया और परीक्षा आयोजन को सफल बनाने में एनसीसी सीनियर कैडेट्स की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही.

 

इन कैडेट्स में शामिल रहे

* अंडर ऑफिसर: त्रिदेव कुमार, आलोक तिग्गा
* सार्जेंट: अमित कुमार सिंह, रौशन मुंडा, राजेंद्र मुंडा
* सीपीएल: निक्की उरांव, राहुल भुइयां
* एलसीपीएल: आयुष राज राणा, नितिन कुमार
* कैडेट्स: प्रियांशु सिंह, रंथू उरांव, श्रीकांत मुंडा, कुमार शानू, रविकांत मिश्रा, सूरज कुमार मरांडी, मृदुल त्रिपाठी, आदि.

इन सभी ने प्रशासनिक व्यवस्था, अनुशासन बनाए रखने और समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे पूरा आयोजन सुव्यवस्थित और सफल रहा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp