Search

CCL में मना योग दिवस, पिपरवार में जुटी भीड़, CMD ने भी किया योग

Chatra : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सीसीएल के हर एरिया में धूमधाम से योग कार्यक्रम हुआ. सबसे खास नजारा पिपरवार में दिखा, जहां मैदान नंबर-4 पर हजारों लोगों की भीड़ जुटी और सबने मिलकर जमकर योग किया.

कार्यक्रम में खुद सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह भी योगा मैट पर उतरे और बाकी लोगों के साथ योग किया. उनके साथ निदेशक पवन मिश्रा, हर्ष नाथ मिश्र, चंद्र शेखर तिवारी, सीवीओ पंकज कुमार और पिपरवार के जीएम संजीव कुमार जैसे तमाम बड़े अफसर भी मौजूद थे. सीएमडी ने कहा कि योग सिर्फ कसरत नहीं है, ये एक तरीका है बेहतर ज़िंदगी जीने का. सीसीएल अपने लोगों की सेहत और भलाई के लिए हमेशा ऐसे कार्यक्रम करता रहेगा.

योग सिखाने के लिए पहुंचे जाने-माने योग गुरु गिरिन गोविंद जी, जो श्री श्री योग के इंटरनेशनल डायरेक्टर हैं. उन्होंने न सिर्फ योग कराया, बल्कि बताया कि कैसे योग से तन-मन शांत रहता है और लाइफ में बैलेंस आता है. इस बार योग दिवस का थीम था– एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग. बता दें कि देशभर में ये 11वां योग दिवस बड़े जोश और गर्व से मनाया गया.

Uploaded Image

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp