Search

योगी ने कहा, हलाल सर्टिफिकेशन आतंकवाद के लिए धन जुटाने का जरिया, धर्मांतरण, लव जिहाद का जिक्र किया

Lucknow : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यूपी में अब कोई भी संस्था हलाल सर्टिफिकेट लगाकर चीजें नहीं बेच पायेगी. यह कानूनन अपराध होगा. योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के कार्यक्रम में बोल रहे थे.

 


योगी ने अपील की कि वस्तुएं खरीदते समय आप जीएसटी का अवश्य भुगतान करें. सीएम योगी लोगों को आगाह किया कि  सामान खरीदते समय हलाल सर्टिफिकेट जरूर चेक करें. इसके नाम पर साजिश रची जा रही है. योगी ने स्पष्ट कहा कि हलाल के नाम पर आतंकवाद के लिए धन जुटाया जाता है. इसका इस्तेमाल धर्मांतरण और लव जिहाद के लिए किया जाता है.  


 
सीएम योगी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि साबुन, कपड़े और यहां तक कि माचिस पर भी हलाल सर्टिफिकेशन जारी किया जा रहा है. योगी आदित्यनाथ ने विश्वास व्यक्त किया कि यूपी के लोग हलाल सर्टिफिकेशन वाले सामान री खरीद-बिक्री नहीं करेंगे. 


 
सीएम योगी ने कहा कि आज महापुरुषों को भी जातियों में बांटने की की जा रही है. लव जिहाज और धर्मातरण का भी जिक्र करते हुए कहा, लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियां समाज में फैल रही हैं.

 


योगी ने रामायण का उल्लेख किया. कालनेमि, ताड़का और शूर्पणखा आदि पात्रों की प्रासंगिकता का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें ऐसे लोगों से सचेत रहना होगा, जो छद्म नाम से परिवारों में घुसकर हिंदू बेटियों के साथ छल कपट करते हैं. उन्होंने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की साजिशों का उदाहरण भी दिया. 
 


 
 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp