Lucknow : यूपी विधानसभा में आज कफ सिरप मामले में भारी हंगामा हुआ. दरअसल शीतकालीन सत्र में आज वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया जाना है.
कोडीन कफ सिरप का मुद्दा...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 22, 2025
कोई भी अपराधी छूटने नहीं पाएगा, चिंता मत करिए,
समय आने पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी भी रहेगी... pic.twitter.com/oPeK4tbmPW
आत्म-स्वीकृति!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 22, 2025
किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहाँ तक पहुँच जाएगी। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग आपस में कुछ तो लोक-लाज रखें और मर्यादा की सीमा न लाँघें। भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं। कहीं कोई बुरा मान गया तो वापस जाना पड़ेगा। pic.twitter.com/99SMGEgD7M
इसके बाद विधानसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चर्चा की जानी है. लेकिन समाजवादी पार्टी के विधायक कुछ और ही सोचकर विधानसभा में आये थे.
उन्होंने आते ही कोडीन युक्त कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौतों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सपा विधायक कफ सिरप पर चर्चा की मांग करते हुए वेल में चले आये. स्पीकर सतीश महाना ने उन्हें चेतावनी दी. समझाया भी.
लेकिन वो नहीं माने और प्रश्नकाल शुरू हुआ तो सीएम योगी के जवाब देना शुरू किया. सपा विधायकों को जवाब पसंद नहीं आया. सपा हंगामा और नारेबाजी करते हुए वाकआउट कर गयी.
दरअसल कफ सिरप पर पूछे गये सवाल पर सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा, देश के अंदर दो नमूने हैं. एक दिल्ली में और एक लखनऊ में.
उन्होंने कहा कि जब कोई महत्वपूर्ण चर्चा(संसद) होती है तो वह देश छोड़कर भाग जाते हैं. यही आपके(सपा) बबुआ के साथ भी हो रहा होगा, वह भी इंग्लैंड सैर सपाटे करने चले जाएंगे और आप चिल्लाते रहेंगे.यह समझना मुश्किल नहीं कि योगी ने किधर इशारा किया.
योगी ने कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि समय आने पर बुलडोजर एक्शन भी होगा. सीएम ने कहा कि इस मामले में कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी का नेता या उनसे जुड़ा हुआ कोई न कोई व्यक्ति सामने आ रहा है.
सीएम योगी ने कहा, कोई भी अपराधी छूटने नहीं पायेगा, चिंता मत करिए.यूपी में कोडीन कफ सिरप का मुद्दा उठाया जा रहा है, लेकिन यहां नकली दवाओं के सेवन से होने वाली मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है.
सीएम योगी द्वारा तंज कसे जाने पर सपा विधायक भड़क गये और विधानसभा से वाकआउट कर गये. अहम बात यह है कि इससे पहले विधानसभा के बाहर भी सपा विधायकों ने पोस्टर बैनर के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
सपा विधायक मांग कर रहे थे कि कफ सिरप कांड में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाये. निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों को जेल भेजा जाये. इससे पहले सीएम योगी ने विधान सभा में कफ सिरप कांड में शामिल लोगों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन का बात कही.
सीएम योगी के बयान पर सपा चीफ अखिलेश यादव भड़क गये. उन्होंने सीएम पर हमलावर होते हुए एक्स पर पोस्ट किया. आत्म-स्वीकृति! किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहां तक पहुंच जायेगी.
संवैधानिक पदों पर बैठे लोग आपस में कुछ तो लोक-लाज रखें और मर्यादा की सीमा न लांघें. भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लायें. कहीं कोई बुरा मान गया तो वापस जाना पड़ेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment