Search

देव दीपावली पर योगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, काशी लाखों दीयों से जगमगायी

 Varanasi :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को काशी में प्रसिद्ध देव दीपावली उत्सव का भव्य शुभारंभ किया. काशी के नमो घाट पर पहला दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. गंगा तट पर जगमगाते दीपों की निराली छटा देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे.

 

 

 #WATCH | Uttar Pradesh | 'Aarti' being performed at Ayodhya's Saryu Ghat on the occassion of Kartik Purnima pic.twitter.com/T4O6QNHa3W

 

पूरे घाट क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आतिशबाजी जारी कही. गंगा तट पर 25 लाख दीये जगमगाये.  काशी के अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक के 84 घाट लाखों दीयों से जगमगा रहे थे. नमो घाट, दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट और अस्सी घाट पर विशेष गंगा आरती शाम छह बजे शुरू की गयी.  कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या के सरयू घाट पर भी भव्य आरती की गयी.

 


योगी आदित्यनाथ ने यूपी वासियों को देव दीपावली की शुभकामनाएं दीं. देव दीपावली पर गंगा आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शास्त्रीय संगीत और आतिशबाज़ी से  पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से भर गया.  

 

सभी घाटों पर देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी,  प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए उचित प्रबंध किये गये थे. नगर निगम ने घाटों की सफाई और सजावट में अहम योगदान दिया.

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp