Search

अच्छे दिखते हो, पर स्पार्क नहीं - अभिनव शुक्ला ने शानू शर्मा से मिले रिजेक्शन को किया याद

Lagatar desk : 'बिग बॉस 14' फेम और एक्टर अभिनव शुक्ला ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने करियर से जुड़ा एक अनुभव किया है, जिसमें उन्होंने मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से हुई एक मुलाकात का ज़िक्र किया. यह किस्सा भले ही पुराने समय का है, लेकिन आज के कलाकारों के लिए प्रेरणादायक बन गया है.

 

Uploaded Image

 

अच्छे दिखते हो, लेकिन स्पार्क नहीं है - अभिनव को मिला रिजेक्शन


अभिनव ने बताया कि यह घटना 2014 की है, जब उनकी फिल्म ‘Roar: Tigers of the Sundarbans’ रिलीज़ के करीब थी. शुभचिंतकों की सलाह पर वह यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से मिलने पहुंचे.हालांकि इस मुलाकात में उन्हें यह कहकर रिजेक्ट कर दिया गयातुम अच्छे दिखते हो, लेकिन तुममें स्पार्क नहीं है.अभिनव ने बताया कि यह टिप्पणी उनके आत्मविश्वास को झटका देने वाली थी. उन्होंने इसे एक कठिन लेकिन सीख देने वाला अनुभव बताया.

 

भंसाली के साथ हुई मुलाकात से बदला नजरिया


अभिनव ने आगे बताया कि उन्होंने उस रिजेक्शन को खुद पर हावी नहीं होने दिया और खुद को बेहतर बनाने की कोशिशें जारी रखीं.कई साल बाद उन्हें दिग्गज फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली से मिलने का मौका मिला. इस मुलाकात में उन्हें बिल्कुल विपरीत प्रतिक्रिया मिली. भंसाली ने न सिर्फ उनकी तारीफ की, बल्कि यह भी कहा तुमने अभी तक ज्यादा काम क्यों नहीं किया

 

इंशाअल्लाह' में कास्ट हुए थे, लेकिन...


भंसाली ने अभिनव को अपनी फिल्म 'इंशाअल्लाह' में कास्ट किया था. हालांकि यह फिल्म बाद में ठंडे बस्ते में चली गई, लेकिन अभिनव के लिए यह मौका काफी मायने रखता था.उन्होंने कहा कभी-कभी जो लोग आपको नकारते हैं, वही आपको उन लोगों तक पहुंचा देते हैं जो आपकी सच्ची कद्र करते हैं.अभिनव ने अपनी पोस्ट के जरिए यह संदेश दिया कि हर रिजेक्शन एक अंत नहीं होता, बल्कि नए अवसरों का आरंभ हो सकता है.

 

ईशा तलवार ने भी किया था शानू शर्मा का जिक्र

 

अभिनव से पहले 'मिर्जापुर', 'सास बहू और फ्लेमिंगो' और 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री ईशा तलवार ने भी एक इंटरव्यू में शानू शर्मा से जुड़े ऑडिशन का अनुभव साझा किया था.ईशा ने बताया कि उनके करियर की शुरुआत में शानू शर्मा ने एक ऑडिशन के दौरान कुछ इस तरह प्रतिक्रिया दी थी कि उनका आत्मविश्वास टूट गया. उन्होंने भी इस अनुभव को कड़वा लेकिन सिखाने वाला बताया.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp