Search

21 नवंबर से शुरू होगा आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम

Ranchi : जिले में 21 नवंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक सभी 305 पंचायतों और नगर निगम क्षेत्र के 53 वार्डों में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाए जाएंगे.

 

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों का तुरंत निपटारा करना और नए लाभुकों को योजनाओं का फायदा देना सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

 


उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि 

 

अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिले.

शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए.

सभी विभाग आपस में मिलकर समन्वय से काम करें.

प्रखंड और पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का अच्छा प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि योग्य लाभुक योजना से जुड़ सकें.


उपायुक्त श्री भजन्त्री ने रांची के सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी पंचायत या वार्ड में लगने वाले शिविर में पहुंचें और सरकारी योजनाओं का लाभ लें.उन्होंने कहा कि शिविर में जाते समय आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक या पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं, जिससे प्रक्रिया आसानी से पूरी हो सके.उन्होंने नोडल अधिकारियों को हर दिन शिविर स्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश भी दिया है.

 


21 नवंबर 2025 को इन पंचायतों में लगेंगे शिविर

चतरा (अनगड़ा)
खुखरा (बेड़ो)
कांची (बुंडू)
छापर (बुढ़मू)
पंडरी (चान्हो)
गड़गांव (ईटकी)
उरुगुटू एवं उपरकोनकी (कांके)
हुल्सु (लापुंग)
बंझीला (माण्डर)
नारो (नगड़ी)
हरदाग (नामकुम)
जयडीहा (ओरमांझी)
राहे (राहे)
तारुप (रातू)
हलमाद (सिल्ली)
बारेन्दा (सोनाहातू)
अमलेशा (तमाड़)
वार्ड-1: सीएमपीडीआई स्कूल के सामने
वार्ड-2: एदलहातू जोगो पहाड़


22 नवंबर 2025 को इन पंचायतों में लगेंगे शिविर

बोंगईबेड़ा (अनगड़ा)
डोरण्डा (बेड़ो)
मुरुपीरी (बुढ़मू)
बलसोकरा (चान्हो)
काटमकुली (कांके)
मालसृंग (कांके)
देवरी (नगड़ी)
सोदाग (नामकुम)
बारीडीह (ओरमांझी)
बानापीड़ी (रातू)
हाकेदाग (सिल्ली)
आराहंगा (तमाड़)
रड़गांव (तमाड़)
वार्ड-3: मोरहाबादी MTS
वार्ड-4: मंडाटांड़, मोरहाबादी

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp