Search

जीवन में शारीरिक फिटनेस व अनुशासन को अपनाएं युवा: लातेहार डीसी

Latehar : लातेहार में गुरुवार को साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. डीसी उत्केर्ष गुप्ता ने जिला स्टेडियम में साइक्लोथॉन में शामिल युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह आयोजन एनसीसी निदेशालय झारखंड-बिहार के तत्वावधान में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रांची की ओर से किया गया. 12 बिहार एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रवींद्र रावत, स्थायी प्रशिक्षक स्टाफ व तीन बालिका कैडेट्स सहित छह एनसीसी कैडेट्स के साथ प्रशासनिक स्टाफ साइक्लोथॉन का नेतृत्व कर रहे हैं. मांडर में रात्रि विश्राम के बाद साइक्लोथॉन शुक्रवार को रांची की ओर अपनी यात्रा प्रारंभ करेगा.


साइक्लोथॉन टीम में शामिल कैडेट्स ने शौर्य के कदम क्रांति की ओर थीम पर लातेहार से मांडर तक साइकिल यात्रा की. यह भगवान बिरसा मुंडा की विरासत को सम्मान देने तथा फिटनेस, देशभक्ति और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक महत्वपूर्ण पहल को चिह्नित करता है. डीसी उत्कर्ष गुप्ता  ने बिरसा मुंडा के साहस, बलिदान और सामाजिक न्याय के आदर्शों की प्रासंगिकता की चर्चा की. उन्होंरने युवाओं को शारीरिक फिटनेस और अनुशासन बनाए रखने एवं इन मूल्यों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर डीडीसी सैयद रियाज अहमद, लातेहार एसडीओ अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो सहित वरिष्ठ सेना अधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे. कार्यक्रम मे छात्रों ने सांस्कृितिक प्रस्तुरतियां भी दीं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp